Satyagrah Dharna - Kamlesh Chaturvedi

Breaking

Wednesday, August 12, 2020

Satyagrah Dharna

आज यूनाइटेड फोरम ऑफ वी बैंकर्स के संयोजक राहुल मिश्रा के नेतृत्व में क्षेत्रीय श्रमायुक्त (केंद्रीय) वसीमुल हक के विरुद्घ सत्याग्रह किया ।

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि ये श्रमायुक्त कार्यालय सरकार ने मजदूरों व कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए बनाया है पर इस कार्यालय में अब श्रमिको के रक्षक ही भक्षक बन गए है अब उल्टा कर्मचारियों को मदद करने के स्थान पर प्रबंधन के इशारों पर परेशान किया जा रहा है ।
यूनियन ने इस कार्यालय में अधिकारियों की मिलीभगत व भ्रस्टाचार तक का आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने इन बड़े अधिकारियों को कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिये बैठाया है उसके विपरीत ये कर्मचारियों का साथ देने की बाजय प्रबंधन के पक्ष मे खडे हो जाते है मामले में बिना जांच किये ही केस बंद किये जा रहे है ये साफ दर्शाता है की मानसिकता ही कर्मचारी विरोधी है।
दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ कर्मचारी नेताओ का सत्या ग्रह देर शाम तक चलता रहा उसके बाद सहायक श्रमायुक्त के द्वारा देर सायं कर्मचारी नेताओ का सत्याग्रह खत्म कराने के लिये नेताओ को बुला कर वार्ता की गई , यूनियन के पदाधिकारियों की उठाई गई हर मांग को 2 दिन बाद छुट्टी से वापस आने पर उप मुख्य श्रमायुक्त के सामने लाया जायेगा और यूनियन के द्वारा क्षेत्रीय श्रमायुक्त के भ्रस्टाचार व पक्षपात के हर केस को पूरी सूची के रूप में प्रस्तुत करने का आग्रह किया और क्षेत्रीय श्रमायुक्त के पास से यूनियन के सभी केस ट्रांसफर करवाने का भी प्रस्ताव दिया जिस पर यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा जारी बिना अन्न जल ग्रहण किये चालू कीया गया सत्याग्रह सहायक श्रमायुक्त के निवेदन पर खत्म किया गया और उक्त सभी मामलो में पुनः कोई कार्यवाही न होने पर पुनः अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू करने  और इस लड़ाई को आगे तक ले जाने को कहा।
इस सत्याग्रह में मुख्य रूप से आशीष मिश्रा, अशुतोष श्रीवास्तव, सुमित गुप्ता, ऋषभ सिंह, देवल मिश्रा, हन्नी मूलजानी, राहुल मिश्रा , ओंकार सिंह सचान, कमलेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।

Recommended Posts